दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को ग्रामीण इलाकों में मिले बंपर वोट की नींव लोकसभा चुनाव में ही पड़ गई थी। लोकसभा चुनाव में वैसे तो अधिकांश सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन ग्रामीण इलाकों की कई सीटों पर आप प्रत्याशियों को कांग्रेस प्रत्याशियों से अधिक मत मिले थे। लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबर्दस्त वोट मिले थे, लेकिन पार्टी इन मतों को विधानसभा प्रत्याशियों को नहीं दिला पाई। वहीं, लोकसभा चुनाव में मिले ग्रामीण मतों को विधानसभा चुनाव में तब्दील करने में आप प्रत्याशी सफल रहे।
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का ऐलान करने के साथ ही योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के रौनाही में पांच एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। लोक भवन में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को हरी झंडी दी गई। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए न्यास बनाने की घोषणा के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने मस्जिद के लिए भी पांच एकड़ जमीन देने का एलान किया है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े विपक्ष के निशाने पर हैं. स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा बताने वाले अनंत हेगड़े को कांग्रेस के जयवीर शेरगिल ने जवाब दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो गोरों की सरकार के चमचे थे, उस पार्टी से महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी हैं। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा है। कुछ ही देर में गंगा यात्रा के स्वागत में नैनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित जनसभा को वह संबोधित करेंगे।
तेलंगाना के सीएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश की विधानसभा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पास कर सकती है, जैसा कि हाल में कुछ अन्य प्रदेशों ने किया है। राव ने कहा है कि वह पहले ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में बात कर चुके हैं।
राजस्थान सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव विधानसभा में पास कर दिया है। केरल और पंजाब के बाद राज्सथान अब ऐसा तीसरा राज्य बन गया है, जहां सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ है।
केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण अगले 3 साल के भीतर हर हाल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरिडोर पर 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेस वे देश के 5 राज्यों के पिछड़े इलाकों से होकर गुजरेगा। इससे लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।
महाराष्ट्र का राजनितिक मिजाज अब बदल चुका है. शिवसेना की पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब उसकी सियासी शत्रु बन चुकी है तो किसी समय वैचारिक विरोधी रही कांग्रेस-एनसीपी ही आज शिवसेना की सबसे बड़ी सारथी हैं. ऐसे में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की राजनीतिक विरासत का वास्तविक वारिस बनने की जंग तेज हो गई है.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लखनऊ के रामकथा पार्क में मंगलवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के लिए देश सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि सीएए (CAA) के खिलाफ दुष्प्रचार द्रौपदी के चीरहरण जैसा है. हम कांग्रेस, सपा और बसपा के इस दुष्प्रचार के पाप में सहभागी नहीं बन सकते हैं.
Babulal Joins BJP झारखंड के सर्वाधिक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में सबकी नजर झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के रुख पर है। गुरुवार को वे एक सप्ताह के विदेश भ्रमण के बाद रां